मध्यप्रदेश से प्रकाशित प्रमुख समाचार पत्र

मध्यप्रदेश से प्रकाशित प्रमुख समाचार पत्र
(सामान्य ज्ञान)

मध्यप्रदेश से प्रकाशित प्रमुख समाचार पत्र (सामान्य ज्ञान)

मध्यप्रदेश से प्रकाशित प्रमुख समाचार पत्र

(1) राज्य से मराठी का पहला अखबार ‘पूर्ण चन्द्रोदय’ 1 नवंबर, 1860 को प्रारंभ हुआ। वासुदेव बल्लार मुद्दे के संपादन में इंदौर से निकला।

(2) उर्दू का पहला अखबार आफताब-ए-कुदरत, अब्दुल करीम अंसारी के संपादन में 1865 में भोपाल से प्रकाशित हुआ।

(3) 1873 में जबलपुर से कृष्णराव के संपादन में जबलपुर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रारंभ हुआ। यह द्वि-भाषी मासिक अखबार था, जो हिन्दी और अंग्रेजी में छपता था।

(4) 1883 में भोपाल में अब्दुल करीम ओज के उर्दू पत्र ‘सदाकत’ ने भी व्यवस्था की खामियों के खिलाफ अंगुली उठाई थी, फलतः उन्हें देश निकाला की सजा हुई और 1884 में उन्होंने होशंगाबाद से ‘मोजे नरबदा’ का प्रकाशन किया।

(5) 1883 में जबलपुर से रामगुलाम अवस्थी के संपादन में साप्ताहिक ‘शुभ चिंतक का प्रकाशन हुआ।

(6) दादा माखनलाल चतुर्वेदी के संपादन में कर्मवीर का पहले (1920) में जबलपुर से फिर 1935 में खंडवा से प्रकाशन हुआ।

(7) मध्यप्रदेश का प्रथम दैनिक समाचार पत्र ‘प्रकाश’ 11 जून, 1923 को बुंदेलखण्ड के सागर से मास्टर बलदेव प्रसाद के संपादन में प्रकाशित हुआ।

(8) इसी कालखंड में जबलपुर से श्री शारदा और छात्र सहोदर (1920), इंदौर से वीणा (1927), खरगोन से वाणी (1930), जबलपुर से प्रेमा (1930), टीकमगढ़ से मधुकर (1940) का प्रकाशन हुआ।

(9) 1930 में पं. द्वारका प्रसाद मिश्न के संपादन में जबलपुर से ‘दैनिक लोकमत’ निकला। इसे उस समय का संपूर्ण समाचार पत्र माना जाता था।

(10) मध्यप्रदेश का पहला सांध्य दैनिक प्रदीप 1950 में मोहन सिन्हा के संपादन में जबलपुर से निकला था।

(11) मध्यप्रदेश जनसंपर्क के वर्ष 2008-09 के प्रतिवेदन के अनुसार 2008 में प्रदेश से 1071 समाचार पत्र और पत्रिकाएँ प्रकाशित हो रही थीं। इनमें 160 दैनिक समाचार पत्र थे, इसके अतिरिक्त 257 साप्ताहिक समाचार पत्र, 92 पाक्षिक, 548 मासिक पत्र-पत्रिकाएँ तथा 24 त्रैमासिक पत्र-पत्रिकाएँ शामिल थे।

By competitiveworld27

Competitive World is your online guide for competitive exam preparation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *