मध्यप्रदेश-समाचार पत्र (सामान्य ज्ञान)

मध्यप्रदेश समाचार पत्र (सामान्य ज्ञान)

मध्यप्रदेश समाचार पत्र (सामान्य ज्ञान)


• म.प्र. का पहला हिन्दी में प्रकाशित होने वाला समाचार पत्र “मालवा अखबार” था जो 6 मार्च 1848 को इंदौर से प्रकाशित हुआ था, जिसके सम्पादक पण्डित प्रेमनारायण थे।

• मार्च 2019 में अपने प्रकाशन के 171 वर्ष पूर्ण करने वाला मालवा अखवार होलकर रियासत छापाखाने से प्रकाशित होता था।

• बनारस से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र (1845) के बाद हिन्दी में प्रकाशित होने वाला यह दूसरा समाचार पत्र था।

• यह साप्ताहिक अखबार था इसके आधे भाग में हिन्दी और आधे भाग में उर्दू शब्दों का इस्तेमाल होता था।

• इसमें समाचार की प्रस्तुति कहानी की तरह होती थी। इसमें इंदौर और आसपास की देशी रियासतों की खबरों को छापा जाता था ।

• अखबार का आकार 11 बॉय 8 इंच का होता था। पेज आठ होते थे। इसकी भाषा बहुत ही सरल और सटीक होती थी।

• मध्यप्रदेश का पहला समाचार पत्र ग्वालियर अखबार 1840 में उर्दू में प्रकाशित हुआ था । यह साप्ताहिक था।

• ग्वालियर अखबार (1840) में ग्वालियर से प्रकाशित हुआ।

• राज्य में हिन्दी भाषा में प्रकाशित होने वाला प्रथम अखबार मालवा अखबार था।

• ‘मालवा अखबार’ का प्रकाशन 6 मार्च, 1948 में इंदौर से हुआ । यह भी साप्ताहिक समाचार पत्र था ।

• मध्यप्रदेश की प्रथम हिन्दी मासिक पत्रिका नवजीवन थी, जो 1915 में प्रकाशित हुई।

• 1853 में ‘ग्वालियर गजट’ का प्रकाशन प्रारंभ हुआ जो हिन्दी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में प्रकाशित होता था । सन् 1905 में इसका नाम बदलकर ग्वालियर स्टेट गजट कर दिया गया।

• मध्यप्रदेश में सर्वाधिक समाचार-पत्र भोपाल से प्रकाशित होते हैं।

• मध्यप्रदेश का सर्वाधिक प्रसार संख्या वाला समाचार पत्र दैनिक भास्कर है।

• प्रदेश का दूसरा सर्वाधिक प्रसार संख्या वाला समाचार पत्र नई दुनिया का प्रकाशन 5 जून, 1947 को इंदौर से प्रारंभ हुआ।

• मध्यप्रदेश की एकमात्र खेल पत्रिका “खेल हलचल” के नाम से इंदौर से प्रकाशित की जाती थी।

• मध्यप्रदेश का प्रथम हिन्दी दैनिक समाचार पत्र “नवजीवन” के नाम से सन् 1939 में इंदौर से प्रकाशित हुआ।

• 1873 में इंदौर से होल्कर सरकार गजट जबलपुर से ‘जबलपुर समाचार-पत्र’ प्रकाशित हुए।

• सन् 1887 में रीवा से भारत भ्राता का प्रकाशन आरंभ हुआ।

• वर्तमान में मध्यप्रदेश का सबसे पुराना समाचार-पत्र मध्यप्रदेश संदेश है, जो पूर्व में “जयाजी प्रताप” के नाम से ग्वालियर (1905) से प्रकाशित होता था।

• मध्यप्रदेश माध्यम के द्वारा रोजगार एवं निर्माण समाचार पत्र का प्रकाशन किया जाता है।

• मध्यप्रदेश में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की स्थापना 1991 में भोपाल में की गई।

• 19 जून, 1984 में भोपाल के माधवराज से स्मृति समाचार-पत्र संग्रहालय की स्थापना की गई।

• पत्रकार भवन भोपाल तथा जबलपुर में है ।

• प्रदेश में पत्रकारों के दो संगठन एक मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ तथा दूसरा मध्यप्रदेश आँचलिक पत्रकार संघ कार्यरत् है ।

By competitiveworld27

Competitive World is your online guide for competitive exam preparation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *