Madhya Pradesh Railways (Part-I)

मध्य प्रदेश रेलवे से सम्बन्धित सामान्य ज्ञान

मध्य प्रदेश रेलवे से सम्बन्धित सामान्य ज्ञान

मध्यप्रदेश में रेलवे से सम्बन्धित संस्थान

(1) वर्ष 1951 से पूर्व मालवा से गुजरने वाली रेलवे लाइनें दो स्वतंत्र प्राधिकरणों के अधीन आती थी – (1) राजपूताना मालवा रेलवे, इन्दौर से उज्जैन तक,(2) होलकर स्टेट रेलवे,इन्दौर से खण्डवा तक ।

(2) मध्यप्रदेश में एकमात्र रेलवे जोन की स्थापना वर्ष 1998 में पश्चिम मध्य रेलवे’ के नाम से जबलपुर में हुई ।

(3) रेलवे स्लीपर बनाने का कारखाना वनखेड़ी (बुधनी) में है, तथा नवीन स्लीपर कारखाना झाबुआ में प्रस्तावित है।

(4) रेलवे भर्ती बोर्ड का मुख्यालय भोपाल में है।

(5) रेलवे ट्रैक्शन (विद्युत इंजिन) भेल पिपलानी (भोपाल) में है।

(6) रेल स्प्रिंग बनाने का कारखाना सिथौली (ग्वालियर) में है।

(7) वैगन रिपेयर वर्कशॉप सतना में है।

(8) डीजल लोकोमोटिव्ह कारखाना इन्दौर व विदिशा में है तथा तीसरा सीहोर के श्योपुर में निर्माणाधीन है।

(9) इलेक्ट्रिक एवं डीजल लोको शेड-कटनी व इटारसी में है।

(10) कोच रिपेयर वर्कशॉप भोपाल के निशातपुरा में है।

(11) भारत के 17 रेलवे जोनों में एक मध्यप्रदेश में है।

(12) मध्यप्रदेश में पश्चिम मध्य रेलवे जोन के नाम से जबलपुर में रेलवे जोन स्थापित किया गया।

(13) प्रदेश के बुधनी (सीहोर) में रेल्वे स्लीपर बनाने का कारखाना है प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन इटारसी में है।

(14) मध्यप्रदेश में तीन रेलवे क्षेत्र मध्य रेलवे, पश्चिमी रेलवे तथा दक्षिण-पूर्वी रेलवे हैं।

(15) मध्यप्रदेश के ग्वालियर, भोपाल, रीवा, जबलपुर में मध्य रेलवे द्वारा रेल परिवहन होता है।

(16) पश्चिम रेलवे द्वारा प्रदेश के इंदौर, देवास, सीहोर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर में रेल परिवहन संचालित होता है।

(17) दक्षिण-पूर्वी रेलवे द्वारा प्रदेश के शहडोल, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी जिलों में परिवहन होता है।

(18) प्रदेश में रेल सेवा आयोग तथा रेल सेवा विभाग का मुख्यालय भोपाल में है।

(19) मध्यप्रदेश के भोपाल से दिल्ली चलने वाली भोपाल एक्सप्रेस 1.S.0-9001 प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाली देश की पहली ट्रेन है।

(20) भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन को प्रमाण पत्र प्राप्त करने I.S.O-9001 का गौरव हासिल है।

(21) मध्यप्रदेश से गुजरने वाले रेल मार्ग-
(1) दिल्ली-आगरा-ग्वालियर-भोपाल-इटारसी-मुंबई
(2) दिल्ली-रतलाम-नागदा-मुंबई
(3) मुंबई-इटारसी-जबलपुर-कटनी-कोलकाता
(4) मुंबई-इटारसी-जबलपुर-कटनी-इलाहाबाद
(5) दिल्ली-मुंबई-बीना-भोपाल-इटारसी-हैदराबाद-चेन्नई

(22) मध्यप्रदेश का पहला रेलमार्ग इलाहाबाद-जबलपुर सन् 1867 में खुला।

By competitiveworld27

Competitive World is your online guide for competitive exam preparation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *