Categories
Indian Law

भारत के उच्च न्यायालय

इस लेख मे भारत के उच्च न्यायालय को संक्षिप्त में विश्लेषित किया गया है।

इस लेख मे भारत के उच्च न्यायालय को संक्षिप्त में विश्लेषित किया गया है।

भारत के उच्च न्यायालय

भारत में कुल 24 उच्च न्यायालय हैं। ये राज्य स्तर पर सीमित होते हैं और अपने राज्यों के विवादों को निपटाते हैं। उच्च न्यायालय भारतीय संविधान के अनुच्छेद 214, अध्याय 5 भाग 6 के अंतर्गत स्थापित किए गए हैं। इन न्यायालयों का मुख्य काम निचली अदालतों की अपील और रिट याचिका का निपटारा करना होता है। रिट याचिका उच्च न्यायालय का मूल विधि क्षेत्र होता है। उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति भारत का राष्ट्रपति भारत के मुख्य न्यायाधीश और संबंधित राज्य के राज्यपाल के साथ परामर्श के बाद करता है। कोलकाता हाईकोर्ट देश का सबसे पुराना उच्च न्यायालय है जिसकी स्थापना 1862 में की गई थी। सभी उच्च न्यायालय सर्वोच्च न्यायालय के अधीन होते है।

By competitiveworld27

Competitive World is your online guide for competitive exam preparation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *