इस लेख में मानव आधिकार संरक्षण अधिनियम, 1995 (मुख्य बिंदु), को संक्षिप्त में विश्लेषित किया गया है।
मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1995 (Key Points)
प्रभावी तिथि- 28 सितम्बर 1993
विस्तार- सम्पूर्ण भारत पर है।
अध्याय- कुल 08 अध्याय हैं।
धारा- कुल 43 धाराएं हैं।
धाराएं व बिंदु- धारा 1 में नाम, विस्तार व प्रारंभ तिथि का उल्लेख है।
धारा 2- में परिभाषाएं वर्णित हैं।
धारा 3- में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग गठन का प्रावधान है।
धारा 12- में आयोग के कृत्य व शक्तियां हैं।
धारा 17- शिकायतों की जांच।
धारा 21- राज्य मानवाधिकार आयोगों का गठन।
धारा 30- मानव अधिकार न्यायालय गठन।
धारा 31- विशेष लोक अभियोजक की नियुक्ति।
धारा 43- के तहत मानव अधिकार संरक्षण अध्यादेश, 1993 को निरसित किया गया है ।