Categories
मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम 1995 Banking CSAT General Knowledge General Studies IAS Indian Constitution Indian Politics Indian Polity MBA MPPSC Railways RBI SSC State PCS UPSC

मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम (1995)

इस लेख में मानव आधिकार संरक्षण अधिनियम 1995 (मुख्य बिंदु) को संक्षिप्त में विश्लेषित किया गया है।

इस लेख में मानव आधिकार संरक्षण अधिनियम, 1995 (मुख्य बिंदु), को संक्षिप्त में विश्लेषित किया गया है।

मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1995 (Key Points)

प्रभावी तिथि- 28 सितम्बर 1993
विस्तार- सम्पूर्ण भारत पर है।
अध्याय- कुल 08 अध्याय हैं।
धारा- कुल 43 धाराएं हैं।
धाराएं व बिंदु- धारा 1 में नाम, विस्तार व प्रारंभ तिथि का उल्लेख है।
धारा 2- में परिभाषाएं वर्णित हैं।
धारा 3- में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग गठन का प्रावधान है।
धारा 12- में आयोग के कृत्य व शक्तियां हैं।
धारा 17- शिकायतों की जांच।
धारा 21- राज्य मानवाधिकार आयोगों का गठन।
धारा 30- मानव अधिकार न्यायालय गठन।
धारा 31- विशेष लोक अभियोजक की नियुक्ति।
धारा 43- के तहत मानव अधिकार संरक्षण अध्यादेश, 1993 को निरसित किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *